डिप्टी सीएम की सुरक्षा में चूक या लापरवाही
छत्तीसगढ़।। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व डिप्टी सीएम विजय शर्मा के की सुरक्षा मैं एक बार फिर चूक हो गई न्यू पुलिस लाइन में उनके हेलीकॉप्टरको लैंडकिया जाना था किंतु किसकारण से पीजी कॉलेज ग्राउंडमें उनके हेलीकॉप्टरको उतार गया यह बात अनसुलझी है पीजी ग्राउंड में उतरने के बाद विजय शर्मा अपने किसी पहचान की मोटरसाइकिल संतोषपांडे के घर चले गए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें