भोरमदेव महोत्सव का आयोजन ६ व ७ को
कबीरधाम।। छत्तीसगढ़ के खजुराहो कहे जाने वाले भोरमदेव में प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले भोरमदेव महोत्सव का प्रारंभ हो चुका है वर्तमान में लोकसभा चुनाव की वजहसे आचार संहिता लगी हुई है जिस कारण विशेष शर्तों के तहत भोरमदेव महोत्सव का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है 6,7 अप्रैल को श्री जन्मे जय महोबे कलेक्टर कबीरधाम द्वारा स्वयं मौके का निरीक्षण कर आयोजन को प्रारंभ किया जा रहा है श्री महाबे जी द्वारा मुख्यमंदिर, मड़वा महल, एवं छेरकी महल को प्रकाश से युक्त एवं पूरे भोरमदेव में वेरी गेट्स, साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें