भाजपा ने खिलाया कमल और मौसम ने ली अलग ही मिजाज
छत्तीसगढ़।। जहां एक और भाजपा की विजय हुईहैऔ वहीदूसरी ओर कुदरत ने भी अपना आशीर्वाद दे दिया है चुनाव नतीजे प्राप्त होने ही वाले थे की काफी दिनों से गर्मी से झुलसते जीवो को राहत मिली है कल दोपहर से छत्तीसगढ़ में काफी बारिश हुई है यह निश्चय ही ईश्वर का भाजपा को आशीर्वाद है राजनांदगांव क्षेत्र से विजय हुए संतोषपांडे जो कि अपने प्रतिद्वंदी भूपेश बघेल को ४४४११ वोटो से हराकर जीत हासिल की है राजनांदगांव सीट से विजई घोषित संतोष पांडे को बहुत-बहुत बधाई आपका कार्य पूर्व में सराहनीय रहा है आगे आपसे और आशा है कि आप अपने क्षेत्र के लिए आप अच्छा से अच्छा सोचेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें