माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ के नतीजे घोषित
छत्तीसगढ़।। आज ९ मैं 2024 को लगभग 12:30 में माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा 10वींएवं 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए इस बार 10वीं और12वीं दोनों कक्षा में लड़कियों नहीं बाजी मारी कक्षा दसवीं मे जयपुर के सिमरन शबा ने ने 98.50 अंक अर्जित कर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया वहीदूसरी और 12वीं कक्षा में महक अग्रवालने गरियाबंद से 98.83 अंक हासिल कर महासमुंद का नाम रोशन किया छत्तीसगढ़ के 59 विद्यार्थी टॉप 10 की सीरीज में है उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें