जिले में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
कबीरधाम।। आज 30 मार्चको जिला चिकित्सालय में रक्तदान का शिविर लगाया गया जिसमें 20 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ डॉ बीएल राज के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का सुचारू रूपसे संपादन किया गया। जैसा की जिला चिकित्सालय कबीरधाम में विभिन्न प्रकार के मरीज जैसे सिकल सेल व दुर्घटनाग्रस्त लोग पहुंचते हैं जिनके लिए रक्तदान रामबाण का काम करता है। इस प्रकार के शिविर आयोजन से जरूरतमंदों को समय के अनुसार रक्त की उपलब्धता हो जाती है लोगों से आग्रह हैकी वे रक्तदान में अपना विशेष भूमिका अदा करें जिससे आपके रक्तदान से कोई एक नई जिंदगी की सांस ले सके।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें