मोदी की गारंटी फिर पूरी
छत्तीसगढ़।। सभी किसान उनके अंतर की राशि आज दिनांक 14 मार्च को सभी के बैंक खाते में प्रेषित की जा चुकी है छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चुनाव से पूर्व अपने वादे में ₹3100 धान खरीदी का वादाकिया गया था जिसके अंतरकी राशि आज दिनांक को सही किस बांधों केखाते में प्रेषित करदी गई है किस तरह से मोदी की दूसरी गारंटी भी पूरी हो गई। सभीकिसानों के चेहरे पर हर्ष उल्लास का माहौल देखा गया होली से तुरंत पूर्व किसानों के लिए अच्छी पहल है। निश्चयही इसका फायदा मोदी सरकार को मिलेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें