ससुर समान पिता ने की अपने ही बहू की बर्बरता से हत्या
कुकदुर थाना अंतर्गत ग्राम सन कपाटमें 21/1/एक 2022 को दाऊ लाल काटले
द्वारा अपनी ही बहू की मृत अवस्था में पाए जाने की रिपोर्ट कुकदुर थाना में दर्ज कराई गई तत्पश्चात पुलिस की टीम द्वारा
मामले की जांच के लिए सनकपाट जाया गया और कमरे में मृतका के शव के साथ एक देसी कट्टा बरामद किया गया जिसकी सूचना जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह व पंडरिया एसडीएम नरेंद्र बेताल द्वारा व पुलिस के सहयोगी टीम द्वारा निरीक्षण किया गया जांच के दौरान पता चला कि मृतिका सरिता सिलाई का काम करती थी व उसके देवर की शादी लग गई थी जिसके चलते उसके घर वालों ने मृतिका से पैसे का सहयोग मांगा था किंतु मृतिक द्वारा पैसा देने से मना कर दिया गया जिसके चलते घर में रोस का वातावरण बना हुआ था एवं मृतिका के पति गोलू उर्फ विजय द्वारा बिलासपुर से देसी कट्टा खरीद कर लाना पाया गया ,मृतिका के सास से विवाद होने पर उसके ससुर द्वारा अपनी ही बहू को पीछे से गोली मार दी गई जिससे मौके पर ही बहू की मृत्यु हो गई। अपराधियों को तुरंत ही न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया अपराधी १ दाऊ लाल काट ले (ससुर)२ भगवंत इन बाई (सास)३ गोलू उर्फ विजय (पति)।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें